Mahindra XEV 9e को अभी मात्र ₹21,000 रूपए में करे बुक, मिलेगा बड़ा फायदा, 656km की रेंज और 20 मिनिट में 80% चार्जिंग

महिंद्रा ने पिछले ही वर्ष अपनी Mahindra XEV 9e तथा BE6 को भारत के मार्केट में लॉन्च किया था तब पूरे इलेक्ट्रिकल व्हीकल इंडस्ट्री में उसकी खूब चर्चा और इसने खूब नाम कमाया था। लोग विदेशी कार टेस्ला से भी इस मॉडल को बेहतर बताने लगे थे, लेकिन अब महिंद्रा ने ऑफीशियली तरीके से अपनी नई Mahindra Electric Origin SUV’s के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि इन दोनों नई इलेक्ट्रिक SUV के नए वेरिएंट की सभी बुकिंग ओपन हो चुकी है और मात्र ₹21000 देकर ही आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं। 

इस आज की पोस्ट में हम आपको सिर्फ Mahindra XEV 9e के कीमत के बारे में ही नहीं बल्कि इसकी डिलीवरी कब से शुरू होने वाली है, इसके अंदर आपको कौन से स्पेसिफिकेशन फीचर्स मिलने वाले हैं जिसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए आपको इसके फीचर्स आगे बताते हैं। 

Mahindra XEV 9e के वेरिएंट मॉडल और प्राइस 

इस महिंद्रा की दमदार और चर्चित कार में आपको अलग-अलग तीन दमदार वेरिएंट देखने को मिलते हैं यहां पर आपको पैक वन के साथ में पैक 2, पैक 3 और pack 3 select वेरिएंट मिलती है। इन चारों वेरिएंट को आप इस वक्त ऑफिशियल रूप से बुक भी कर सकते हैं। आपको बताना चाहेंगे कि इसके बेस वेरिएंट Pack One में आपको 59kWh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है जिसकी शोरूम कीमत आपको मात्र 21.90 लाख रुपए में मिलती है।

वही आपको इसके दूसरे वेरिएंट मॉडल की कीमत 24.90 लाख रुपए है, जो आपको 59kWh की बैटरी के साथ मिलता है जिसका वेरिएंट मॉडल Pack Two के नाम से जाना जाता है। इसमें आपको स्टैंडर्ड फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिसमें आपको फिक्स पैनोरमिक सनरूफ और एलॉय व्हील जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। 

अब इसके तीसरे वेरिएंट मॉडल की बात करें तो यह आपको Pack 3 Select के नाम से मिलता है जिसमें आपको 59kWh बैटरी बैकअप के साथ में लग्जरियस फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, ऑटो पार्किंग सेंसर और लेस एंट्री जैसे फीचर्स के साथ मिलता हैं और इसकी कीमत भी 27.90 लाख रुपए है। 

Mahindra XEV 9e
Mahindra XEV 9e

अब इसके चौथे और आखिरी वेरिएंट को Pack 3 के नाम से भी जाना जाता है जिसकी कीमत भी आपको 30.5 लाख रुपए मिलने वाली है। इस कार में भी आपको कई एडवांस और लग्जरियस फीचर्स के साथ में 79kWh की बैट्री पैक देखने को मिल जाता है। यह कीमत में इसका टॉप वैरियंट मॉडल माना गया है। 

बुकिंग करने का तरीका और अमाउंट 

आपको बता देना चाहेंगे कि इस कार की बुकिंग के लिए आप किसी भी वेरिएंट मॉडल को https://www.mahindraelectricsuv.com/esuv/xev-9e/MXV9.html इस पेज पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं जिसमें आपको कई इंपोर्टेंट डिटेल और ₹21000 का भुगतान करना पड़ेगा, इसके बाद मार्च के अंत तक इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। 

स्पेसिफिकेशन फीचर्स और रेंज 

आपको बताना चाहेंगे कि इस मॉडल में 59kWh बैटरी से लेकर 79kWh पावर की बैटरी बैकअप मिलता है और इसके 3 वेरिएंट मॉडल 59kWh बैकअप के साथ मिलता है जो आपको बड़ी ही आराम से 542 किलोमीटर तक का रेंज देती है, और इसके टॉप मॉडल वाले वेरिएंट की बात करें तो यह आपको 79kWh की बैटरी बैकअप के साथ में फुल चार्ज करने पर 656 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसके अलावा आपके यहां पर फास्ट चार्जिंग जैसे सपोर्ट सिस्टम इस कार की बैटरी के साथ देखने को मिलता है जिसकी वजह से 20 से 80% तक यह बैटरी चार्जिंग होने के लिए मात्र 20 मिनट का समय ही लगता है। 

Leave a Comment